थावे विद्यापीठ का अधिवेशन चित्रकूट में 20-21नवंबर को | पढ़िये पूरी खबर

Share this news

CITY LIVE TODAY. ROORKEY


कला
,साहित्य और संस्कृति के विकास को समर्पित थावे विद्यापीठ के तत्वावधान में आगामी 20-21नवंबर को चित्रकूट स्थित जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के अष्टावक्र सभागार में दो दिवसीय अधिवेशन का आयोजन होना निश्चित हुआ है, जिसमें देशभर के विद्वान,साहित्यकार,कलाकार, पत्रकार,साहित्यसेवी एवं समाजसेवी भाग लेंगे।


थावे विद्यापीठ के उत्तराखण्ड प्रादेशिक शाखा के प्रभारी संजय वत्स ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि यह अधिवेशन 4-5अप्रैल,2020 को होना था लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण स्थगित करना पड़ गया था।20-21 नवम्बर को हो रहे अधिवेशन में देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों और 50 से अधिक शहरों से प्रतिभागियों की उपस्थिति होगी! दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन निबंधन,भव्य उद्घाटन समारोह और रात में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।वहीं दूसरे दिन सुबह में गायन-वादन के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी,तीन तकनीकी सत्रों का संचालन किया जाएगा जिसका विषय होगा – भारतीय संस्कृति के विकास में क्षेत्रीय भाषाओं की भूमिका,भारतीय संस्कृति में संत-कवियों का योगदान,रचना पाठ(गद्य में), मुक्त सत्र में सम्मानोपाधियां अर्पित की जाएंगी और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

ad12

इस अवसर पर पुस्तक, पत्र-पत्रिकाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।साथ ही जिज्ञासा संसार की प्रस्तुति ‘चित्रकूट में राम’ विशेषांक का लोकार्पण भी किया जाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *