Haridwar News…जिला अस्पताल, रक्तदान केंद्र व टीबी क्लीनिक में चला सफाई अभियान| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
हरिद्वार स्थित जिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय टीबी क्लीनिक, रक्तदान केंद्र में खूब सफाई की गयी। तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी इस कार्य में सहयोग दिया। ऐसा उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में किया गया।
जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ सी पी त्रिपाठी एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के सोनी, डॉ विकास दीप ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश के साथ साथ हम सबको इस ओर ध्यान देने की जरूरत है जिस तरह आज हम सबने मिलकर चिकित्सालय की साफ सफाई की है इसी तरह हर माह अगर सब मिलकर सफाई कर्मचारियों का सहयोग करें तो साफ सफाई चिकित्सालयों में बनी रहेगी प्रमुख अधीक्षक द्वारा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था कराई गई और सभी को सहयोग और आदेश के पालन के लिए धन्यवाद दिया गया।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा एवं लेब टेक्नीशियन एससोसिशन के प्रदेश सचिव महावीर चौहान वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी मनोरमा राय ,जोगेंद्र यादव ने कहा कि हम सब अपने घरों को साफ रखते हैं ऐसे ही जहाँ हम रोगियों की सेवा कर रहे हैं उसको भी अपना घर समझकर साफ रखें तो गंदगी होगी ही नहीं हर माह सबको मिलकर सफाई अभियान चलाना चाहिए।
सफाई व्यवस्था में सहयोग करने वालों में डॉ विकासदीप, डॉ एस के सोनी, डॉ पंकज,मनोरमा राय, आशा शुक्ला, हिमांशु जोशी, अनिता जैन, सुषमा,माधुरी, नेहा,मंजू,दीपाली , मुन्नी देवी,मुकेश, मिथलेश,डी पी बहुगुणा, कीर्ति,आदर्श, अजीत, राहुल यादव, लाल खान, आदेश, बद्री प्रसाद, महेश कुमार, दिनेश लखेडा,महावीर चौहान, नवीन बिनजोला, जोगेंद्र यादव, के एम जोशेफ, विपिन रावत, अंशु तोमर, संजय शर्मा,सुखपाल सिंह,राजीव,राजेन्द्र तेश्वर, सचिन, रविन्द्र भण्डारी, प्रकाश जोशी,दया लाल, मिश्रा इत्यादि ने सफाई और स्वच्छता अभियान में सहयोग किया।