तो अब बमोली में उगेंगे 2000 फलदार व औषधीय वृक्ष| जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा


सबकुछ ठीकठका रहा तो जल्द ही अपने बमोली गांव और इसके आस 2000 फलदार व औषधीय वृक्ष लगायेंगे जायेंगे। बमोली के जागरूक नागरिक सरपंच रुद्री सिंह रावत व सामाजिक कार्यकर्त्ता जयमल चंद्रा की पहल को द हंस फाउंडेशन अमलीजामा पहनायेगा। विश्व पर्यावरण के दिवस पर इसकी घोषणा भी कर दी गयी है। विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वनों के विकास के लिये आमजन से आगे आने की अपील की गयी। इस मौके पर बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जाहिर भी हुयी। लगे हाथ नारी शक्ति ने सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की ऐसी छटा बिखेरी कि दिल बाग-बाग हो उठा।


अपने पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लाक के बमोली गांव में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। द हंस फाउंडेशन व बन विभाग लैंसडौन के रेंज कार्यालय चैलूसैण के अधिकारीयों के सहयोग से सरपंच रुद्री सिंह रावत की अध्यक्षता मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। द हंस फाउंडेशन के सी ओ नरेंद्र धीमान ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वनों के बचाव, बन मे लगने वाली अग्नि से जीवन मे पड़ने वाला दुष्परिणाम कों सरल शब्दों व गीत कविताओं के माध्यम से समझाया। उन्होंने बताया कि सरपंच रुद्री सिंह रावत व सामाजिक कार्यकर्त्ता जयमल चंद्रा के अथक प्रयासों के फलस्वरूप बहुत जल्द ही बमोली मे 2000 फलदायक व औषधीय वृक्षों का रोपण किया जायेगा।


वन विभाग चौलूसैण रेंज के बीट ऑफिसर कुलबीर सिंह रावत ने वनों को बचाने व बृक्षा रोपण करने के लिए क्षेत्रीय जनता को प्रेरित किया।बन विभाग कि ओर से हमेशा सहयोग देने का वादा किया।


महिला मंगल दल द्वारा अपनी पारम्परिक वेशभूषा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्म का आयोजन किया गया। चौफला व थडियों से उनकी द्वारा समा बांधी गयी। बन बचाओ पेड़ लगाओ की ष्धैष्से उन्होंने वादियों कों झंकृत किया। सरपंच रुद्री सिंह रावत ने समस्त ग्रामीणों को सहयोग देने के लिए धन्यबाद दिया। सामाजिक कार्यकर्त्ता जयमल चंद्रा ने ग्रामवासियों के साथ -साथ हंस फाउंडेशन के नरेन्द्र धीमान व अंजू रावत तथा बन अधिकारी कुलबीर सिँह एवं चांदनी पंवार कों इस आयोजन मे महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

ad12


गोष्ठी सम्पन होने के बाद फायर फाइटरों द्वारा गाँव के विभिन्न क्षेत्रों मे फलदार वृक्षों का रोपण किया। कार्यक्रम मे उप प्रधान कपिल देव,फायर वॉचर भगत सिंह,फायर फाइटर जवाहर सिंह, माया देवी,गब्बर सिंह महिला मंगल दल उर्मिला देवी, शकुंतला देवी, विमला देवी, चित्रा देवी, नीमा देवी व समस्त ग्राम वासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *