Laldhang…कैप्टन गंगा सिंह रावत इंटर कॉलेज के Students ने किया कमाल| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडें, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
कैप्टन गंगा सिंह रावत इंटर कॉलेज लालढांग के छात्र-छात्राओं ने भी कमाल किया है। गुरूवार को जारी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाामों से यह इंटर कालेज भी गदगद हुआ है।
मीडिया को जारी जानकारी स्कूल के व्वाइस प्रिसिंपल सूर्य प्रताप सिंह रावत ने बताया है कि बारहवीं में प्रशांत राजपूत ने 93.6 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं जबकि मेघा ने 82.6 प्रतिशत अंक, आरती सैनी ने 89.6 प्रतिशत अंक व वंशिका अग्रवाल ने 82.6 प्रतिशत अंक हासिल कर बारहवीं की परीक्षा पास की है। इसी प्रकार से दसवीं की परीक्षा में आशुतोष चौहान ने 82.2 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं जबकि मौहम्मद जुबेर ने 79.4 प्रतिश अंक और सोनाक्षी ने 76.8 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। इसके अलावा अन्य छात्रों ने भी अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की है। सभी छात्रों को सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस की ओर से शुभकामनायें।