Uttarakhand Weather…बारिश ने किया मौसम को और भी सर्द| Click कर जानिये हाल-ए-मौसम
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड
सर्द होते मौसम को बारिश ने और भी सर्द कर दिया है। खबर है कि राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ही तेज गर्जना हो रही है। सोमवार को पूरे उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला चल रहा है। इसी के साथ सोमवार को बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने से मौसम ठंडा हो गया है। बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। तेज आंधी के चलते कई जगह पेड़ की शाखाएं टूट कर गिर गई है। उत्तरकाशी में बादल छाए हुए हैं साथ ही ठंडी हवाएं चल रही है। वहीं विकासनगर में मूसलाधार बारिश हो रही है।