आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स 27 अप्रैल को| भगवान सिंह रावत की Report
सिटी लाइव टुडे, भगवान सिंह रावत. टिहरी गढ़वाल
आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स दिनॉंक 27 अप्रैल, 2023 को श्री पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुनी की रेती टिहरी गढ़वाल में आयोजित किये जायेंगे।
जिला क्रीड़ा अधिकारी, टिहरी गढ़वाल संजीव कुमार पौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023-24 में उत्तराखण्ड राज्य में खेल विभाग के अधीन फुटबॉल, बॉक्ंिसग, एथलेटिक्स, बैडमिन्टन खेलों में बालक एवं बालिका वर्ग एवं वालीबाल, क्रिकेट में बालक वर्ग तथा हॉकी में बालिका वर्ग में संचालित 11 आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स श्री पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुनी की रेती टिहरी गढ़वाल में दिनॉक 27 अप्रैल, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किये जायेगें।
चयन ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाडियों की आयु 01 जुलाई, 2023 को 16 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात् जन्म तिथि 01 जुलाई, 2007 या इसके बाद की होनी चाहिए। खिलाड़ी को उत्तराखण्ड का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में चयनित बालक/ बालिकाओं को विभाग द्वारा शिक्षा, खेल प्रशिक्षण, भोजन एवं स्पोर्ट्स किट आदि समस्त सुविधायें निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है।
जनपद स्तरीय चयन ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय एवं भत्ता आदि देय नहीं होगा। चयन ट्रायल्स से सम्बन्धित प्रवेश फार्म रू0 5.00(रूपया पॉच मात्र) शुल्क देकर एवं अन्य जानकारी जिला खेल कार्यालय, नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल से किसी भी कार्य दिवस के दिन प्राप्त किये जा सकते हैं।