मीठीबेरी फतह को अंजू हुयी ” प्रचंड “| झोंकी ताकत| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अब वक्त बहुत ही कम है और निशाना सही जगह लगे। सियासत इसी ढर्रे पर चल पड़ी है। सारी की सारी झांेक दी गयी है मैदान मारने को। रसूलपुर मीठी बेरी ग्राम पंचायत के प्रधानी पद के लिये मैदान में उतरी अंजू देवी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। आइस्क्रीम चुनाव निशान को लेकर मैदान में उतरी अंजू घर-घर पहुंचकर वोट मांग रही है। उनका साफ कहना है कि ग्राम पंचायत के विकास के लिये मुझे विजयी बनाइये।

अंजू देवी के साथ उनके पतिश्री नरेश कुमार शर्मा भी प्रचार तंत्र व रणनीति की कमान संभाले हुये हैं। अंजू देवी विकास के वादों व दावों की पोटली लेकर जनता से सीधे संवाद स्थािपत कर रही है। साथ ही सियासी वार भी अंजू देवी कर रही है। उन्होंने फिर कहा कि झूठे लोगों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। अब समय कम रह गया है सो, अंजू देवी भी कोई कोर कसर नहीं रहना देना चाहती है। अंजू देवी के साथ उनकी टीम भी सधे हुये अंदाज में काम कर रही है। इसके अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण भी अंजू के समर्थक में आ रहे हैं। फैसला जनता को करना है।