जय-जय श्रीराम, जय हनुमान| हरिद्वार में यहां हुआ हनुमान चालीसा का पाठ| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
मंगलवार को हरिद्वार के ज्वालापुर के मौलश्री चौक में धर्म-अध्यात्म की ज्ञान सरिता प्रवाहित हुयी। यहां धर्म-अध्यात्म का रंग और भी गाढ़ा हुआ और जय-जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारों व जयघोशों से माहौल और भक्तिमय हो उठा। मौका था श्री हनुमान चालीसा पाठ का।
श्री मां गंगा शिव शक्ति सेवा ट्रस्ट मोहल्ला चाकलान ज्वालापुर की ओर से मौलश्री चौक ज्वालापुर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। ट्रस्ट का उद्देश बच्चों में धर्म की स्थापना धर्म सनातन धर्म के प्रति जागरूक होना, अपने धर्म और संस्कृति का ज्ञान सभी को हो यही ट्रस्ट का उद्देश्य है।
आज युवा नशे की ओर जा रहे हैं उनको नशे से रोकना यह भी ट्रस्ट का उद्देश्य है जिसमें ट्रस्ट के महामंत्री डॉ पवन द्वारा यह प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस मौके पर विनोद चौहान ,राजीव गोयल , महेंद्र शर्मा , राम खत्री , प्रदीप शर्मा ,राजेंद्र , शिवदयाल आहूजा , मास्टर कृष्णपाल चौहान प्रदीप शर्मा , मनोज चौहान ,कृष्णा,सौरभ सक्सेना अन्य भक्तजन मौजूद रहे।