बमोली के होनहारों ने दिखाया दमखम| किया कमाल| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
द्वारीखाल ब्लॉक में डाडामंडी के प्ले-ग्राउंड मे तीन दिवसीय शरद कालीन ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बमोली गांव छाया रहा। प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुये दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर शिक्षा जगत के कई गणमान्य विभूतियाँ भी शामिल थी।
तीन दिन तक चली खेल प्रतियोगिताओं में रा.आ.प्रा.विद्यालय रा.उ.प्रा.विद्यालय बमोली के छात्र-छात्राओं ने अपना दम दिखाते हुए लोहा मनवाया। प्राथमिक विद्यालय बमोली की छात्रा मोहिता प्राथमिक बालिका ब्लॉक चैंपियन बनी। 100 मी. की दौड़ व लंबी कूद मंे प्रथम व 50 मी. की दौड़ मे दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतरिक्त कबड्डी व खो -खो मंे भी अच्छे प्रदर्शन के कारण ज़िले मे प्रतिभाग के लिए ब्लॉक की टीम मे बालिका वर्ग मे चयनित हुई। इसके अलावा कबड्डी व खो-खो मे ब्लॉक की टीम मे बमोली की ही रिद्धिमा व लक्ष्मी भी चुनी गयी। बालक वर्ग मे भी कबड्डी व खो-खो मे ब्लॉक टीम के लिए संजीत, अर्णव व रोशन कों जगह मिली।
रा.उ.प्रा. विद्यालय बमोली के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी-अपनी स्पर्धा मे प्रतिभाग करते हुए लोहा मनवाया।जूनियर बालिका वर्ग मे कबड्डी व खो-खो दोनों मे ब्लॉक टीम मे छात्राओं का चयन हुआ। दृष्टि ने ऊँची कूद मे प्रथम व लंबी कूद मे दूसरा स्थान प्राप्त किया। मुस्कान ने गोला व चक्का मे पदक प्राप्त किया। समृद्धि मानचित्र प्रतियोगिता मे अव्वल रही।अंताक्षरी मे संकुल सुराड़ी ने पहला स्थान लिया जिसमें बमोली की बालिकाएं भी प्रतिभाग कर रही थी। समूह गान में भी बमोली की बालिकाओं का कोई सानी नहीं था। अन्य प्रतिभागियों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।