Pauri….डांडा नागराजा में उमड़ा आस्था का सैलाब और सात मुखी शेष नाग….खेला पासो | जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी गढ़वाल


पौड़ी जिले के डांडा नागराजा मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भजन-संकीर्तनों की दिव्य ध्वनियों से धर्म-अध्यात्म का रंग और भी गाढ़ा हुआ। शेषनाग का सात मुखी स्वागत द्वार भी हर किसी को अपनी ओर खींचता रहा।


पौड़ी जिले के प्रसिद्ध डांडा नागराजा मंदिर में आयोजित मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी मेले में गत वर्षाे की भांति मुकेश कठैत और मनीष लखेड़ा शिवांगी शर्मा द्वारा एक से एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया मेले में राधा कृष्ण की झांकी और शिव पार्वती की नृत्य आकर्षण का केंद्र रही मेले में आस्था ने श्रद्धालुओ को दिल्ली कोटद्वार पौड़ी सतपुली ऋषिकेश श्रीनगर से भारी संख्या में श्रद्धालु मेले में पहुंचे मंदिर परिसर भगवान शेषनाग का सात मुखी स्वागत द्वार सबको आकर्षण कर रहा है।

इसका भव्य आकार का स्वागत द्वार का भी विधिवत लोकार्पण किया गया यह सात मुखी शेषनाग वाला द्वार निर्माण प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान धनाऊ कमल रावत और उनके मित्र द्वारा करवाया गया है। मंदिर समिति ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया मंदिर वर्षाे की भांति लसेरा गांव के ग्रामीणों ने नागराज का निशान ध्वज ढोल धमाऊ के साथ मंदिर पहुंचकर मंदिर में स्थापित किया मेला परिसर में लोक गायक मुकेश कठैत ने श्री गणेश वंदना से भजन संध्या का शुभारंभ किया

उसके बाद मुकेश कठैत ने दैणा होया डांडा का नागराजा, नरेंद्र असवाल हवेली नारायणा, शिवांगी शर्मा व मनीष लखेड़ा शंभू भोलेनाथ,और बंसी बजे दिया कृष्णा भगवाना आदि भजनों पर श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया मुकेश कठैत पांडव खेलो पास आदि भजनों अपनी प्रस्तुतियां दी ज्ञात हो कि मुकेश पटेल विगत 11 वर्षों से निरंतर मेले में अपनी टीम के साथ भजन संध्या की प्रस्तुति दे रहे हैं।

ad12

विशाल एवं पूजा द्वारा शिव पार्वती- राधा कृष्ण भगवान की आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की मेले में मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी परवेंदर बिष्ट रहे इस अवसर पर पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट मंदिर समिति के संरक्षक एवं डांडा नागराजा धर्म क्षेत्र के अध्यक्ष श्री सुभाष देशवाल ने कहा की श्रद्धालुओ को अपने अपने देवी-देवताओं के प्रति आस्था रखने वाले और मेले और मठ मंदिरों के संरक्षण जरूरी बताया उन्होंने कहा कि समय-समय पर मेलों का आयोजन होने से हमारी संस्कृति जीवित बची रहती है। मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश चमोली,उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट सचिव राजेन्द्र बिजल्वाण, कोषाध्यक्ष मुकेश बिष्ट,सह सचिव सुमनपाल सिंह –
कौडीनेटर राम सिंह रावत – सदस्य देवेन्द्र कुकरेती
बिरेंद्र सिंह रावत
गजेन्द्र चमोली
गुमान सिंह रावत
नत्थी सिंह रावत
पृथ्वीपाल सिंह लिंगवाल,पुजारी
किशोर देशवाल, विनोद देशवाल, गणेश देशवाल,देवेंदर कुकरेती,
संयोजक -शशीकान्त चमोली,शुभाष देशवाल, विरेन्द्र प्रसाद भट्ट,आदि मौजूद रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था नायब तहसीलदार हरेंद्र सिंह खत्री,राजस्व उपनिरीक्षक हेमंदर प्रकाश,मनोज कुमार,धजबीर चौहान,के अलावा थाना अध्यक्ष देवप्रयाग अपनी पुलिस टीम के साथ मेला सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *