एक मई के संसद मार्च को सफल बनाने को कसी कमर| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक मोर्चा उत्तराखंड के पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत 01 मई 2023 को संसद मार्च की तैयारी के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत भारी संख्या में पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिल्ली कूच करें।
शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के0एन भट्ट समीर पांडेय, उपसचिव छत्रपाल सिंह, कोषध्यक्ष अनिल नेगी, उपाध्यक्ष आनन्दी शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के लिए अत्यंत आवश्यक है हमारी सरकार से गुजारिश है कि जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों की एक सूत्रीय मांग पूरी करें।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर संयुक्त मंत्री मोहित मनोचा आई टी सेल प्रभारी अमित लाम्बा, वरिष्ठ नेता दिलबर सिंह सत्कारी, अशोक चंद्रा ने कहा कि कर्मचारियों को अपनी एकता का परिचय 01 मई को मजदूर दिवस के दिन दिल्ली में संसद मार्च कर अपनी न्यायोचित मांग को केंद्र सरकार से अनुरोध करना है इसलिये ज्यादा से ज्यादा संख्या में संसद मार्च में पहुँचे पूरे देश के कर्मचारी मजदूर दिवस पर अपनी एक सूत्रीय मांग के लिये महारैली निकालेंगे और जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
गेट मीटिंग और प्रदर्शन करने वालों में आनन्दी शर्मा,ममता, मधु राणा, कुसुम, बाला, उपाशना,शिखा, शकुन्तला, अनिल नेगी, समीर पांडे, के एन भट्ट, अमित लाम्बा, राजेन्द्र तेश्वर, नीटू घागड़, दिनेश लखेडा, दिलबर सिंह सत्कारी, छत्रपाल सिंह, दिनेश ठाकुर, अमित, विनोद, सुरेंद्र, अशोक चंद्रा, प्रमोद, कमल, नितिन, राकेश, सतीश, मनोज पोखरियाल, ज्योति नेगी, इत्यादि ने 01 मई को संसद मार्च में जाने हेतु सहमति व्यक्त की।