नमस्कार द्वारीखाल| इस कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों का स्वागत| जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल


पलायन रुकेगा पहाड़ बचेगा आम आदमी हो, जनप्रतिनिधि हो चाहे सरकार हर कोई यही कहता है। लेकिन पलायन आज भी रुकने का नाम नही ले रहा है। इस पलायन से पहाड़ों का हाल धीरे-धीरे बद से बदतर होता जा रहा है। हालांकि पहाड़ों के विकास के लिए सरकारें योजना भी बना रही हैं और धरातल पर विकास की गाथा भी लिखी जा रही है। लेकिन फिर भी पलायन रुकने का नाम नही ले रहा है। इसका आलम इतना बढ़ रहा है कि आज स्कूल-विद्यालय बंद हो रहे हैं और जो बचे-कुचे है वों भी बंद होने की कगार पर पहुंच रहे हैं।


ग्राम बमोली द्वारीखाल ब्लॉक का सबसे बड़ा गाँव के प्राथमिक विद्यालय हो चाहे उच्च प्राथमिक विद्यालय दोनों मे छात्र संख्या साल दर साल कम होती जा रही है। फिर भी ब्लॉक के अन्य विद्यालयों कीं अपेक्षा यहाँ छात्र संख्या ज्यादा बुरी नही कही जा सकती। रा.आ.प्रा.वि. बमोली व रा.पू.मा.वि. बमोली मे आज प्रवेशोत्सव मनाया गया। कक्षा 6 मे प्रवेश लेने वाले नये छात्रों का भव्य व शानदार स्वागत किया गया।पुराने छात्रों द्वारा स्वागत गान, कविताएं व सांस्कृतिक कार्यकर्म किया गया।

ad12


कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाध्यापिका पदमा काला व एस.एम.सी. अध्यक्षा सोनिया देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके तुरन्त बाद कक्षा 8 की छात्राओं तनुष्का चंद्रा, कु.स्वाति,सलोनी, दिव्या, नेहा व मोनिका द्वारा सरस्वती वन्दना की गयी।
कार्यकर्म मे अध्यापक दुर्गेश कुकरेती द्वारा छात्रों को मिलने वाली छात्रबृति व शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम मे सभी अध्यापकों व अविभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। संचालन अध्यापक राजेन्द्र गौड़ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *