ये द्वारीखाल है | याद आ रही….विदाई समारोह में छलका ” जुदाई ” का गम| जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल


राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बमोली के विदाई समारोह में जुदाई का भाव इधर भी था तो उधर भी। यादों के झरोखे में डूबे ये भी थे तो वो भी। बहरहाल, समारोह में संगीत का तड़का ऐसा लगा कि तन व मन दोनों संगीत की धुनों से रंग गये।


जनपद पौड़ी के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बमोली में रंगारंग कार्यक्रम के साथ कक्षा 8 के छात्रों को शुभकामनायों सहित विदाई दी गयी। समारोह का सुभारम्भ प्रधानाध्यापिका पदमा काला व एस.एम.सी. अध्यक्ष सोनिया देवी द्वारा सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद माँ सरस्वती की वंदना छात्रों द्वारा सामूहिक गान से की गयी। धरती मेरु गढ़वाल की गढ़वाली गीत पर कु. अनुष्का रावत और कु. रूचि के युगल नृत्य ने कार्यक्रम मे चार चांद लगाए।

ad12


इस विदाई समारोह मे प्रधानाध्यापिका पदमा काला द्वारा कक्षा 8 के सभी छात्र-छात्रायों के उज्वल भविष्य की कामनायें की गयी। अध्यापक दुर्गेश कुकरेती द्वारा उनको मेहनत के साथ परिश्रम करके अच्छे नंबरों से पास होने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सभी अध्यापक व अभिवाहक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *