Haridwar News…अब ठान ली कि मांगेें पूरी होने के बाद ही रूकेगा आंदोलन| Click पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार


विभिन्न मांगों को लेकर आयुर्वेदिक चिकित्सालय के कर्मचारियों के आंदोलन की धार पैनी होती जा रही है। आंदोलन को और तेज करते हुये जोरदार रैली निकाली गयी। अब पूरी तरह से ठान ली है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती आंदोलन रूकने वाला नहीं है। इस बाबत मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी प्रेषित किया गया है।

पूर्व निर्धारित आंदोलन कार्यक्रम के तहत एक रैली ऋषिकुल चिकित्सालय से नगर मजिस्ट्रेट कार्यलय तक निकाल कर नारे बाजी करते हुए विश्विद्यालय का भष्टाचार बंद करो, कर्मचारियों को पदोन्नति दो, गोल्डन कार्ड की सुविधा दो कर्मचारियों का वेतन प्ेउम पर दो, म्रतक आश्रित की नियुक्ति एवं देयकों का भुगतान, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भुगतान शीघ्र करो,वेतन विसंगति दूर करो के नारे लगाए और नगर मजिस्ट्रेट कार्यलय में नगर मजिस्ट्रेट के प्रतिनिधि नायाब तहसीलदार मधुकर जैन को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

शिक्षेनेत्तर संघ के अध्यक्ष के एन भट्ट, समीर पांडे उपाध्यक्ष आनन्दी शर्मा, सुनीता तिवारी,कोषाध्यक्ष अनिल नेगी जगजीत कैंतुरा, अमित लाम्बा, उपसचिव छत्रपाल सिंह ने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट महोदय के माध्यम से भेजा गया है अगर शीघ्र ही ठोस कदम मांगो के निस्तारण के लिए उठाया गया तो आंदोलन उग्र किया जायेगा।

आंदोलन के बीच में कुलसचिव डॉ अनूप गक्खड़ ने पहुँच कर 1 अप्रैल को आमंत्रित किया जिसके लिए संघ द्वारा लिखित पत्राचार कर बुलाने और उसी दिवस मांगो पर कार्यवाही करने की बात के लिए कहा गया उसीके के बाद आंदोलन का क्या करना है सोचा जायेगा ,कर्मचारियों की जिसमे नर्सेस संवर्ग की ग्रेड पे प्रथम 4600 किया जाना एक्सरे टेक्नीशियन संवर्ग की वेतन विसंगति दूर किया जानाएवं नर्सेस संवर्ग, फार्मेसिस्ट संवर्ग के पदों का सृजन चिकित्सा स्वास्थ्य की भांति उच्च पदों पर किया जाना,लिपिक संवर्ग की पदोन्नति मुख्य प्रशानिक अधिकारी तक किया जाना।

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, संयुक्त सचिव मोहित मनोचा, उपशाखा उपाध्यक्ष ताजबर सिंह संरक्षक रमेश चंद्र पंत, मनोज पोखरियाल ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति शासनादेश अनुसार 25 प्रतिशत के कोटे के आधार पर लिपिक पद पर पदोन्नति के साथ साथ जिन कर्मचारियों ने पंचकर्म सहायक, योग प्राकृतिक चिकित्सा सहायक में डिप्लोमा लिया है उनको उन पदों पर पदोन्नत किया जाए ,म्रतक आश्रित कर्मचारियों की नियुक्ति एवं देयकों, एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों का भुगतान शीघ्र किया जाए जब तक मांगो का निस्तारण नही हो जाता आंदोलन जारी रहेगा ।


चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संघ के संरक्षक जे पी चाहर एवं अध्यक्ष एस पी चमोली ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि जल्द मांगो का निस्तारण न होने की दशा में संघ भी आंदोलन में कूदने को बाध्य होगा कर्मचारियों का आहरण वितरण पूर्व की भांति कोषागार हरिद्वार से कराया जाए जिससे कि कर्मचारियों के वेतन भत्तों, जी पी एफ भुगतान, सेवानिवृत्त कर्मियों का भुगतान शीघ्र हो सके।

ad12

धरना प्रदर्शन एवं रैली में सर्व श्री के एन भट्ट, समीर पांडे, छत्रपाल सिंह, आंनदी शर्मा, सुनीता तिवारी, जे पी चाहर, एस पी चमोली, दिनेश लखेडा, राजेन्द्र तेश्वर, अनिल नेगी दिलबर सिंह सत्कारी, पुष्पा संध्या रतूड़ी, बाला देवी, प्रिंयका आर्य, भारती, पूजा पोखरियाल, रश्मि, कविता, शोभा, स्वाति, मीनाक्षी, ज्योति, नीलम,सुमित, दीपक ज्योति, दयाल सिंह, विवेक तिवारी, रोहित, प्रवीण, सुदामा जोशी, दिनेश ठाकुर, विनोद, सतीश, स्मिता, वंदना, विमला, डोली, चंद्रप्रकाश, जगजीत कैंतुरा, राजपाल सिंह, राकेश चंद्र, मनीष, अरुण, ताजबर सिंह, कश्मीरी लाल, रमेश चंद्र पंत, लोकेंद्र, संदीप, धुर्व, अमित, कांता, कला, नित्या, ममता, मनीषा, मनोज पोखरियाल, सुनील, प्रमोद, अमित लाम्बा, उपाशना, नीमा, नाथी, जोहर सिंह दानू, नवीन, रोहन इत्यादि ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *