Haridwar News..पैनी हुयी आंदोलन की धार| अब 180 मिनट का होगा धरना| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
विभिन्न मांगों को लेकर आयुर्वेदिक विश्विद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का आंदोलन तेज होता जा रहा है। शनिवार को भी ऋषिकुल, गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय, कालेज में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन के दूसरे चरण में 10 से 12 बजे तक धरने पर बैठे। 120 मिनट के धरने के बाद अब जल्द ही 180 मिनट का धरना होने जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता ऋषिकुल, गुरुकुल में श्री दिलबर सिंह सत्कारी एवं श्रीमती कांता अस्सिटेंट मेट्रन संचालन संयुक्त रूप से मोहित मनोचा, रमेश चंद्र पंत, राकेश चंद्र ने किया ।
दूसरे दिन ऋषिकुल, गुरुकुल, आयुर्वेद विश्विद्यालय हर्रावाला देहरादून में विभागों चिकित्सालय के अंदर रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जब तक कर्मचारियों की पदोन्नति, गोल्डन कार्ड, म्रतक आश्रित की नियुक्ति, उनके देयक,वेतन विसंगति दूर नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा आंदोलन को और उग्र किया जायेगा।
विश्विद्यालय शिक्षेणत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के एन भट्ट,वरिष्ठ नेता जगजीत कैंतुरा, समीर पांडेय ,अमित लाम्बा,अनिल कुमार, ,उप सचिव छत्रपाल सिंह चौहान, ने कहा कि अभी तक कुलपति महोदय ने किसी भी तरह का संज्ञान कर्मचारियों का नही लिया है अब आंदोलन की रणनीति उग्र करनी पड़ेगी 27 मार्च को आंदोलन के तीसरे चरण में तीन घंटे का कार्य बहिष्कार उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर किया जाएगा उसी दिवस आंदोलन की रणनीति में उग्र रणनीति की योजना बनाई जाएगी।
धरने के दौरान अध्यक्ष जी को कुलसचिव महोदय डॉ अनूप कुमार गक्खड़ जी द्वारा दूरभाष पर अनोपचारिक रूप से वार्ता के लिए बुलाया गया जिसमें वार्ता में सभी बिंदुओं पर वार्ता हुई किन्तु पदाधिकारियों द्वारा कहा गया जितनी मांगे आपके स्तर से उन्हें तत्काल पूरा करवा दें उसके बाद ही आंदोलन वापस लिये जाने पर विचार किया जा सकता है जब तक मांगो का निस्तारण नही किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा वार्ता में कोई भी निष्कर्ष नही निकल पाया ,वार्ता बेनतीजा रही वार्ता में के एन भट्ट, समीर पांडेय, दिनेश लखेड़ा, सुनीता तिवारी, छत्रपाल सिंह, दिलबर सिंह सत्कारी, नितिन, इत्यदि शामिल थे।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड केप्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ,संयुक्त सचिव मोहित मनोचा,उपशाखा उपाध्यक्ष ताजबर सिंह नेगी,अध्यक्ष राकेश चन्द्र ऋषिकुल उपशाखा के मनोज पोखरियाल,विनोद कश्यपने कहा कि डी डी ओ कोड बहाल होने से कर्मचारियों को कोषागार से वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं मिल जायेगी आंदोलन के दूसरे दिन उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया गया 27 मार्च से तीसरे चरण में तीन घण्टे का उपस्थिति लगाकर कार्य बहिष्कार किया जायेगा जब तक मांग पूरी नही होती आंदोलन वापस नहीं होगा समझौते की मीठी गोली अब नही चाहिये।
आयुर्वेद विश्विद्यालय कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने हर्रावाला विश्विद्यालय में आंदोलन स्थल पर पहुच कर आंदोलन को समर्थन दिया और कुलपति महोदय को कर्मचारियों की मांगों के निराकरण के लिए ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की।
दो घंटे के धरना प्रदर्शन करने वालोंऋषिकुल, गुरुकुल,आयुर्वेद विश्विद्यालय हर्रावाला देहरादून के कर्मचारियों में सर्व श्री के चंद्रा, अनिल नेगी, दिलबर सिंह सत्कारी,दिनेश लखेड़ा, राजेन्द्र तेश्वर, पुष्पा,संध्या रतूड़ी, बालादेवी, प्रियंका आर्य,भारती,पूजा पोखरियाल,विवेक तिवारी, रोहित, रश्मि,कविता, शोभा,स्वाति,मीनाक्षी, सुमित, दीपक ज्योति नीलम,दयाल सिंहप्रवीण, सुदामा जोशी, सतीश, के एन भट्ट, समीर पांडेय, सुनीता तिवारी, छत्रपाल सिंह, विनोद, चन्द्रप्रकाश,प्रियंका, स्मिता, वंदना, विमला, डोली,जगजीत कैंतुरा, राकेश चंद्र,उत्तम कुमार,राजपाल सिंह, राकेश चन्द्र, मनीष, ताजबर सिंह,कश्मीरी लाल, रमेशचंद्र पंत, लोकेंद्र,संदीप,धुर्व, अरुण, अमित,कांता, कला,नित्या, ममता, मनीषा, मनोज पोखरियाल, सुनील, प्रमोद, अमित लाम्बा,उपाशना, नीमा,नाथी, दयाल, जोहर सिंह,नवीन, रोहन,इत्यादि शामिल थे।