Uttarakhand News..एक के बाद एक बेहोश होने लगी छात्रायें और फिर रोने लगीं| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यहां एक राजकीय इंटर कॉलेज के नये भवन में बैठते ही एक के बाद एक छात्रा बेहोश होने लगी। बुधवार दो और गुरूवार को एक साथ दस छात्राओं के बेहोश होने की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मामला यहीं नहीं थमा बल्कि और आगे बढ़ता गया। खबर है कि शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्राओं को बाहर निकालकर मैदान में लाया तो वह चीखने चिल्लाने लगी। इस बाबत शिक्षा विभाग को सूचित कर दिया गया है। इस अजीबोगरीब घटना को लेकर तमाम प्रकार की चर्चायें भी होने लगी हैं।