weather update@ जरा संभलकर| होने वाली ही है कड़ाके की ठंड|Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
आने वाले दिनों में बारिश सर्द मौसम में इजाफा कर सकती है। 11 जनवरी से बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना है। पहाड़ के कई जगहों पर बर्फबारी भी हो सकती है। ऐसे में मौसम के और भी ज्यादा सर्द होना तय है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के हवाले जारी जानकारी के अनुसार 11 जनवरी से बारिश का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के अनेक स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर जिले में बहुत हल्की से हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। 12 जनवरी को भी पर्वतीय जिलों में ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश व बर्फबारी हो सकती है।
मैदानी इलाकों में भी कहीं कहीं हल्की बारिश देखी जा सकती है। 13 जनवरी को देहरादून के पर्वतीय इलाकों, उत्तरकाशी जिले में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।