120 मिनट की दहाड़…ऋषिकुल, गुरूकुल व हर्रावाला में दहाड़े कर्मचारी. दिया धरना| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


आयुर्वेदिक विश्विद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के आंदोलन की धार तेज होती जा रही है। विरोध की बुलंद आवाज के साथ कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। कर्मचारियों ने ऋषिकुल, गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय, कालेज में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन के दूसरे चरण में 10 से12 बजे तक ऋषिकुल, गुरुकुल, आयुर्वेद विश्विद्यालय हर्रावाला देहरादून में विरोध प्रदर्शन किया जब तक कर्मचारियों की पदोन्नति, गोल्डन कार्ड, म्रतक आश्रित की नियुक्ति, उनके देयक,वेतन समय से न मिलने के कारण कर्मचारियों की लोन की किश्तों में अतिरिक्त ब्याज देना पड़ रहा है किंतु विश्विद्यालय प्रशासन को कोई फिक्र नहीं है जिससे कर्मचारी आक्रोशित हैं और आंदोलन को उग्र किया जायेगा।


विश्विद्यालय शिक्षेणत्तर कर्मचारी संघ के महिला उपाध्यक्ष आनन्दी शर्मा, लक्ष्मी उनियाल,संरक्षक रमेश चंद्र पंत, कोषाध्यक्ष अनिल नेगी,उप सचिव छत्रपाल सिंह चौहान, ने कहा कि कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है न तो समय से वेतन मिलता है, कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड भी नही बनाये गए हैं,धरने के आधे घंटे पहले सभी कर्मचारी नारे लगाते हुए ओपीडी, चिकित्सालय,परिसर निदेशक कार्यालय में रैली निकालते हुए नारे बाजी की आयुर्वेद विश्विद्यालय से ऋषिकुल गुरुकुल चिकित्सालय/कालेज को बाहर करो, विश्विद्यालय प्रसाशन होश में आओ, हमारी मांगे पूरी करो। माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय कुलपति जी के आश्वासन के बाद भी आज तक वेतन नहीं मिला है कर्मचारी आर्थिक तंगी से गुजर रहा है इसकी चिंता न तो विश्विद्यालय को है न ही शासन को है ।


चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड केजिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार ,वरिष्ठ नेता दिलबर सिंह सत्कारी, के चंद्रा,सुदामा जोशी एवं शिक्षनेत्तर कर्मचारी संघ के सलाहकार विवेक जोशी, उपसचिव सुमित कुमार ने कहा कि आयुर्वेद विश्विद्यालय जब से बना है तभी से वेतन भत्तो,पदोन्नति, सेवानिवृत्त कर्मचारियों और मृतक आश्रित की नियुक्ति देयकों में विलंब हो रहा है जिसके लिए डी डी ओ कोड बहाल किया जाना चाहिए जिससे सभी समस्याओं का हल हो जायेगा गोल्डन कार्ड नही बने हैं कर्मचारियों की पेंशन, देयक समय से नही मिलते म्रतक आश्रित की नियुक्ति देयकों का भुगतान जल्द किया जाना चाहिए डी डी ओ कोड बहाल होने से कर्मचारियों को कोषागार से वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं मिल जायेगी आंदोलन के दूसरे दिनउपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा

ad12


दो घंटे के धरना प्रदर्शन करने वालोंऋषिकुल, गुरुकुल,आयुर्वेद विश्विद्यालय हर्रावालादेहरादून में सर्व श्री के चंद्रा, अनिल नेगी, दिलबर सिंह सत्कारी,दिनेश लखेड़ा, राजेन्द्र तेश्वर, नीटू घागड़, पुष्पा, प्रियंका आर्य,भारती,पूजा पोखरियाल,विवेक तिवारी, रोहित, रश्मि,कविता, शोभा,स्वाति,मीनाक्षी, सुमित, दीपक ज्योति नीलम,दयाल सिंहप्रवीण, सुदामा जोशी, सतीश, के एन भट्ट, समीर पांडेय, सुनीता तिवारी, छत्रपाल सिंह, विनोद, चन्द्रप्रकाश,प्रियंका, स्मिता, वंदना, विमला, डोली,हरीश चंद्र गुप्ता, जगजीत कैंतुरा, राकेश चंद्र,उत्तम कुमार,राजपाल सिंह, राकेश चन्द्र, मनीष, ताजबर सिंह,कश्मीरी लाल, रमेशचंद्र पंत, लोकेंद्र,संदीप,धुर्व, अरुण, अमित,कांता, कला,नित्या, ममता, मनीषा, मनोज पोखरियाल, सुनील, प्रमोद, अमित लाम्बा,उपाशना, नीमा,नाथी, दयाल, जोहर सिंह,नवीन, रोहन,इत्यादि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *