Haridwar News…प्रोहत्साहन भत्ता न दिए जाने पर भड़के कर्मचारी|Click कर पढ़िये पूरी खबर
CITY LIVE TODAY. MEDIA HOUSE
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संघ/चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ/उपनल कर्मचारी महासंघ स्वास्थ्य के कर्मचारियों ने कोविड काल मे रोगियों की सेवा करने पर चिकित्सा अधिकारियों के बाद अब एन एच कर्मियों को प्रोहत्साहन भत्ता दिए जाने को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, सफाई ठेका कर्मचारी, उपनल ,पी आर डी कर्मचारी, लेब टेक्नीशियन, नर्सेस संवर्ग, एक्सरे टेक्नीशियन, ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि जो संवर्ग सबसे छोटे हैं उनको प्रोहत्साहन भत्ता न देकर चिकित्सा अधिकारियों को पहले दिया जाना किन्तु कर्मचारियों को न दिया जाना अत्यंत दुःखद है जिसके लिए कर्मचारियों ने सांकेतिक प्रदर्शन किया और प्रोहत्साहन भत्ते की मांग की।
चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण कर्मचारी संघ के जिलामंत्री प्रदीप मौर्य,चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर ,जिला सचिव राकेश भँवर,उपनल कर्मचारी स्वास्थ्य महासंघ के जिला सचिव राय सिंह, संगठन सचिव रूपेश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेलकर रोगियों की सेवा की जिसमे अग्रिम पंक्ति में सफाई कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, उपनल, पी आर डी कर्मचारी, लेब टेक्नीशियन, नर्सेस संवर्ग, एक्सरे टेक्नीशियन ने कार्य किया किन्तु जब प्रोहत्साहित करने की बात हुई तो सबसे पहले चिकित्सकों को प्रोहत्साहन भत्ता 10,000 हजार दे दिया गया, अब एन एच एम की और से सभी एन एच कर्मियों को10,000 हजार रुपये प्रोहत्साहन राशि दी जा रही है किंतु स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा कर्मचारियों की सूची भेजे जाने के बाद भी आज तक प्रोहत्साहन भत्ता न दिया जाना न्यायोचित प्रतीत नहीं होता है इस संबंध में शीघ्र ही सभी संवर्गो की बैठक बुलाकर आंदोलन की घोषणा की जायेगी जिसका उत्तरदायित्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महानिदेशक उत्तराखंड का होगा।
प्रोहत्साहन भत्ता न मिलने के कारण आक्रोशित कर्मचारियों में प्रदीप मौर्य, दिनेश लखेड़ा, राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भँवर, राय सिंह, रूपेश कुमार, रजनी, संगीता आर्य,दीपाली लखेड़ा, सीमा,केदार सिंह, विजय,विनोद तिवारी, संदीप,नवीन, मुकेश, नितिन, भानु,खुशी, अनुज कुमार,सुनील, ऋषिपाल, कपिल कुमार,देव सिंह,लखन, सन्नी, बिजेंद्र, पूजा,आशीष कृशाली, गोपी, मुकेश पुजारी, के एम जोशेफ, सुभाष इत्यदि ने विरोध प्रर्दशन किया।