बजरंग बली ने उजाड़ी अशोक वाटिका और धू-धूकर जली लंका| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल


जनपद पौड़ी के द्वारीखाल के बमोली व उतिंडा गांवों में चल रही श्रीराम लीला मंचन अब समाप्ति की ओर है। जबकि ग्वीन बड़ा में श्रीराम लीला मंचन समाप्त हो चुका है। वहीं, अन्य जगहों पर श्रीराम लीला मंचन की तैयारी भी चल रही है। बहरहाल, बमोली में बीती रात्रि के मंचन मंें बजरंग बली हनुमान ने रावण की लंका जला डाली। अशोक वाटिका को तहस-नहस करने के बाद लंका की लंका ही गयी। वहीं, उतिंडा में भी दिव्य व भव्य मंचन चल रहा है।

राम -मुकेश कुमार
लक्ष्मण -कपिल देव
सीता -संतोष कुमार
रावण -भूपेन्द्र सिंह सेरीवाल
मारीच -सुखदेव सिंह रावत
हनुमान -धर्मपाल
सुग्रीव -महावीर सिंह रावत
बाली -सरदार सिंह
तारा -हर्षमोहन
मृग -आयुष चंद्रा

बमोली गांव में चल रही श्रीराम लीला मंचन में भारी भीड़ जुट रही है। कलाकारों का अभिनय सराहनीय है।
बीती रात्रि के मंचन में बजरंग बली हनुमान अशोक वाटिका को तोड़कर लंका में आग लगा देते हैं।

ad12

दूसरी ओर, द्वारीखाल ब्लाक के ही उतिंडा में चल रही श्रीराम लीला मंचन भी जारी है। यहां भी रामभक्तों की खासी जुट रही है। उतिंडा में भी सीता हरण का मंचन हुआ। उतींडा मे रावण ,जयप्रकाश बलूनी, मारीज, जसपाल रावत खर दुसन तिरसरा पवन ,मनीष ,विक्रम राम नीरज सीता पुरन लक्ष्मण संदीप रावत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *