नमस्कार द्वारीखाल| ऐसे होगा गांव का विकास, पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया ज्ञान| कमल उनियाल की Report
सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, द्वारीखाल
देश की दो तिहाई आबादी गांच में रहती है। जब गांव का विकास होगा तभी विकसित देश की कल्पना की जा सकती है। जिसके लिए पंचायत प्रतिनिधियांे रेखीय विभागांे के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं।

इसी के तहत विकास खंड द्वारीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल के ब्लाक सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियोेेेें का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। जिसमें मास्टर ट्रेनर विमल जुयाल ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षक में पंचायत प्रतिनिधियो को भाग लेना चाहिए। जिससे स्वच्छता डिजिटल साक्षरता अभिलेखों के सतत विकास जैसी जानकारी का अभिज्ञान होगा जिससे लोगांे को लाभ होगा।
मास्टर ट्रेनर नरेश सकलानी ने स्वच्छता शिक्षा, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन सहकारिता कौशल विकास केन्द्र और राज्य पोषित योजनाओं की जानकारी साझा की। जिससे पंचायतों मे गुणवत्ता पारदर्शीता जबावदेही से पंचायतराज व्यवस्था मजबूत होगी। इस अवसर पर प्रधान अर्जुन नेगी कोमल भंडारी दर्शन सिह नेगी वीरेंद्र सिह विष्ट गीता नेगी पुष्पा रावत कमल उनियाल सहित विभिन्न गाँवो से ग्राम पंचायत प्रतिनिधियांे ने प्रतिभाग किया।