Haridwar…यहां खरीद रहे हैं जमीन तो ठहरिये, ये खबर जरूर पढ़े| विकास श्रीवास्तव की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव, हरिद्वार


यदि आप हरिद्वार जनपद के बहादराबाद स्थित सहारा समूह की 555 बीघा जमीन में प्लाट खरीदा चाहते हैं और यदि खरीदने की प्रक्रिया चल रही है तो इसे तत्काल रोक दें। नहीं आने वाले दिनों में आपके लिये मुसीबतें हो सकती हैं।


मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बहादराबाद स्थित सहारा समूह की 555 बीघा जमीन के विक्रय पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी पर निवेशकों के करोड़ों रूपये की देनदारी है। इस देनदारी को लौटाने के लिये कंपनी जमीन को प्रोपर्टी डीलरों को बेचकर कॉलोनी काट रही थी। लेकिन निवेशकों के गंभीर आरोपों के चलते बहरहाल यहां जमीन के विक्रय पर रोक लगा दी गयी है।

ad12


हरिद्वार जनपद के बहादराबाद स्थित सहारा समूह के 555 बीघा को हरिद्वार के दिग्गज नेता और एक बडे़ प्रोपर्टी डीलर ने मिलकर ने खरीदा था। इस पर कालेनी भी काट दी गयी है। सड़कें व कालोनी विकसित करने का कार्य भी चल रहा है। यही नहीं कई प्लाट बेचे भी जा चुके हैं। लेकिन अब प्रशासन के उक्त भूमि के विक्रय पर रोक लगाने से नेता जी और प्रोपर्टी डीलर की मुश्किलें बढ़ गयी हैं और कई ग्राहक भी फंस सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *