हो गया मतदान| ” अब करें रक्तदान ” 12 मई को यहां लग रहा रक्तदान शिविर| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अपने उत्तराखंड में तो मतदान समाप्त हो गया है। अब बारी है रक्तदान करने की। अच्छी बात यह है कि गंगा की गोद हरिद्वार में लगातार रक्तवीर रक्तदान करने को आगे आ रहे हैं। जिम्मेदारी संस्थायें लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर रही हैं और रक्तवीरों की फौज रक्तदान करने को आगे आ रही है।
अब खबर है कि हरिद्वार में गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा ज्वालापुर ब्लड वाॅलंटियर्स हरिद्वार और उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार के संयुक्त प्रयासों से रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। आने वाली 12 मई-2024 को गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, ज्वालापुर, हरिद्वार में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।
मीडिया को जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि रक्तदान शिविर 12 मई को सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। विस्तृत जानकारी खबर में संलग्न पोस्टर से प्राप्त की जा सकती है। पोस्टर में अंकित नंबरों पर काॅल करके भी आप अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।