Rudarpur news…नशे में बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, उधमसिंह नगर
हैरान कर देने वाली खबर है। उधमसिंह नगर के रूद्रपुर में शराब के नशे के धुत एक बेटे ने धारदार हथियार से वारकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है की भजमन गिरी शराब पीने का आदि था। शराब पी कर वह घर में आए दिन झगड़ा करता रहता था। बृहस्पतिवार की देर रात भी वह शराब पी कर घर में झगड़ा कर रहा था।
इसी बीच बीच बचाव करने आए पिता दीवान गिरी (58) पर आरोपी भजमन गिरी ने चाकू से हमला बोला दिया। बताया जा रहा है कि सीने में धारदार हथियार के वार से दीवान गिरी घायल हो गए। आनन फानन में घायल को किच्छा अस्पताल ले जाया गया जहा पर उसे मृत घोषित कर दिया। आधी रात को मृतक के छोटे बेटे अंकित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।