हरिद्वार ग्रामीण| स्वामी को ” झटका “| कईयों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन की| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
मतदान की तिथि नजदीक आने लगी है तो सियासत के दांवपेंच भी तेज होने लगे हैं। अल्टा-पल्टी का खेल भी तेज हो रहा है। हरिद्वार ग्रामीण की सियासी पिच पर स्वामी को झटका लगा है। यहां कई नेताओं ने भाजपा को अलविदा कहते हुये कांगे्रस का दामन थाम लिया है। हरिद्वार ग्रामीण सीट हाॅट सीट मानी जाती है। इस बार यहां कांटे का मुकाबला होने के आसार बने हुये हैं। इस सीट पर भाजपा के सिटिंग विधाायक स्वामी यतीश्वरानंद और कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत में टक्कर मानी जा रही है।

ad12

शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। विकास गर्ग, अनिल मनोचा, विवेक गुप्ता, जे.आर. शर्मा, अनुराग गुप्ता, मनीष जैन, मुमताज आलम, एन.के. गुप्ता ने बीजेपी पार्टी को छोड़कर हाथ का दामन थामा। अन्य सीटों की तरह इस सीट पर भी जनसंपर्क अभियान जारी है। इस क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने शनिवार को गांव टांडा भागमल समेत क्षेत्र के कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगे। भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद पर निशाना साधते हुये अनुपमा रावत ने कहा कि इस सीट पर दो बार से विधायक और सरकार में मंत्री रहे स्वामी यतीश्वरानंद ने कोई भी विकास नहीं किया है। क्षेत्र मूलभूत समस्याओं से भी त्रस्त है। जनता इसका जवाब देने को तैयार बैठी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *