जीजा को कहा गंजा | जीजा-साली में मारपीट| विकास श्रीवास्तव की Report
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
साली ने जीजा को गंजा क्या कहा कि विवाद हो गया। विवाद बढ़ता गया और मारपीट हो गयी। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। यह खबर सोशल मीडिया से वायरल हो रही है।
मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि कोर्ट में पेशी को जीजा-साली आये थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी मामले को लेकर विवाद चल रहा है। इसी मामले में कोर्ट मेें पेशी थी। बताया जा रहा है कि साली ने जीजा को गंजा कर दिया जिस पर विवाद हो गया और बढ़ता गया और नौबत मारपीट तक आ गयी। मामला हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र का है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एक पक्ष लक्सर का है जबकि दूसरा सहारनुपर का।