“मन की बात” नौनिहालों का भी साथ |द्वारीखाल से जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी भारत के अकेले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो महीने के हर अन्तिम रविवार कों प्रातः 11 बजे देश की जनता से अपने मन की बात पिछले 8 साल 4 महीने से लगातार करते आ रहें हैं। जिसका साक्षी समस्त भारत की जनता बनती आ रही है। देश के आंतरिक मामले हो विदेश नीति हो चाहे देश के कर्णधार नन्ने-मुन्ने बच्चे, सरहद पर देश की रक्षा करने वाले सैनिक हो चाहे देश के अन्नदाता किसान हर किसी के मन की बात वों पिछले 100 एपिसोढों मे करते आ रहें हैं।

ad12


100 वें प्रसारण का हिस्सा समस्त देश के साथ-साथ जी.यू.पी.एस. बमोली के छात्र-छात्राएं भी बनी। रविवार का दिन छुट्टी होने के बावजूद भी अन्य शिक्षण सस्थानों की तरह जी.यू.पी.एस. बमोली के छात्र-छात्राएं भी प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने स्कूल प्रांगण मे उपस्थित रहें। स्कूल प्रबंधन की ऒर से इसकी उचित ब्यवस्था की गयी थी। प्रधानाध्यापिका पदमा काला, दुर्गेश कुकरेती व राजेन्द्र गौड़ के साथ सामाजिक कार्यकर्त्ता जयमल चंद्रा भी इस कार्यकर्म के साक्षी रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *