ध्यान से सुनियेगा| ” रैबार ” की ” श्रुति ” देंगी टिहरी से गांव वापसी का ” रैबार “| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
जल, जंगल व जमीन के मुद्दों पर मुखर व प्रखर होकर बेबाकी से बात रखने व इसके लिये जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली रैबार संस्था की श्रुति लखेड़ा अब टिहरी गढ़वाल की धरती से गांव वापसी का रैबार देंगी। 10, 11 व 12 मार्च को टिहरी गढ़वाल के हेरवाल गांव में आयोजित होने वाले गांव वापसी संवाद में श्रुति लखेड़ा को वक्ता के रूप में बुलाया गया है। इसके लिये श्रुति को आमंत्रण भी मिल चुका है।
टिहरी गढ़वाल के हेरवाल में आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में कुल नौ सत्र होंगे। इनमें पहाड़ की वैभवशाली व गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण समेत स्वरोजगार के विभिन्न पहलुओं पर विचारों का मंथन होगा। इनमें पलायन से प्रति-पलायन, सांस्कृतिक विरासत, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, सुशासन, संतुलित विकास, अध्यात्म आदि विषयों पर मंथन होना है। कार्यक्रम में विशेषज्ञों की राय सुनने को मिलेगी। कारण व निवारण पर खासा फोकस होगा।