police| एक कच्ची के साथ दबोचा दूसरा देशी के साथ| अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा


श्यामपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कड़ी व बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कच्ची शराब के मामले का भंडाफोड़ करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की गयी है। एक अन्य मामले में भी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को दबोचा गया है।


जानकारी के अनुसार, थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा गांव रसूलपुर में घास के बीच छिपकर भट्टी लगाकर कच्ची शराब निकाल रहे अभियुक्त गुरुमुख सिंह पुत्र ख्याली सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के साथ पकड़ा गया। तथा कच्ची शराब बनाने हेतु रखे लगभग 60 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा़ पर अंतर्गत धारा 60 (2) आब0अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया है।

नाम पता आरोपी

  1. गुरुमुख सिंह पुत्र ख्याली सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 65 वर्ष

बरामदगी
1- 10 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण व कच्ची शराब बनाने हेतु रखा करीब 60 लीटर लाहन ।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 विनय मोहन द्विवेदी प्रभारी चौकी लालढांग
2- कॉन्स्टेबल 885 मनमोहन सैनी


दूसरी ओर, रात्रि को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा गश्त चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 52 पव्वे देशी शराब बरामद हुई बरामदगी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया ।अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ad12


गिरफ्तार व्यक्ति
नीरज श्रीवास्तव नीरज श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण कुमार निवासी लेन नंबर 3 आनंदपुरी एमआईटी बीबीगंज ब्रह्मपुरा बिहार
पुलिस टीम
1 si चरण सिंह चौकी इंचार्ज चंडीघाट
2.कांस्टेबल अनिल
3.कांस्टेबल मनोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *