Laldhang Samachar…चोरी के मामले में तीन Arrest | चोरी का सामान भी बरामद| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग


यूं कहें कि एक दिन के बाद या फिर कहें एक दिन के बाद खाकी ने चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। खाकी ने मामले में तीन आरोपियों को दबोचकर उनके पास चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

थाना श्यामपुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर उक्त जानकारी दी है। बताया गया है कि थाना श्यामपुर हरिद्वार पर दिनांक 28.05.2024 को वादिनी श्रीमती ज्योति वर्मा निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर हरिद्वार द्वारा मु0अ0स0 68ध्2024 धारा 380,454 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया जिसमे उच्चाधिकारीगण महोदय के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष श्यामपुर द्वारा चोरी की घटना के खुलासे हेतु थाना स्तर पर एक टीम गठित की गयी ।

टीम द्वारा अच्छी सुरागरस्सी पतारस्सी करते हुए आज दिनांक 29.05.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर तिरछा पुल कांगडी के पास चण्डीघाट से नहर पटरी से आ रही मो0सा0 न0 न्ज्ञ08।श्र4838 जिसमे 03 अभि0गण सवार थे जिनको रोका गया तो पीछे मुडकर भागने लगे जिससे इनकी मो0सा0 गिर गयी और तीनो को मौके पर पकड लिया पूछताछ की गयी

तो अपना नाम पता क्रमशः (1) दानिश पुत्र जिन्दा हसन निवासी ग्राम खाद गोदाम के पास कटारपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र-24 वर्ष (2) जावेद पुत्र अबरार निवासी ग्राम खाद गोदाम के पास कटारपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र-22 वर्ष (3) सोएब पुत्र मकसूद निवासी ग्राम भिक्कमपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार उम्र-23 वर्ष को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत चोरी किया गया सामान बरामद किया गया जिसकी जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रंशसा की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
(1) दानिश पुत्र जिन्दा हसन निवासी ग्राम खाद गोदाम के पास कटारपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र-24 वर्ष
(2) जावेद पुत्र अबरार निवासी ग्राम खाद गोदाम के पास कटारपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र-22 वर्ष
(3) सोएब पुत्र मकसूद निवासी ग्राम भिक्कमपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार उम्र-23 वर्ष

अभियुक्त दानिश पुत्र जिंदा हसन का आपराधिक इतिहास 1-मु0 अ0 सं0 428/23धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना पथरी जनपद हरिद्वार। 2′-मु 0 अ0 सं0 370/23धारा 401 भादवि थाना कनखल जनपद हरिद्वार

बरामदगी-
1- 09 अगुंठिया लेडिज सफेद धातु की ,
2- एक पीले धातु की नांक लोंग
3- एक मोबाइल फोन ओपो कम्पनी का,
4- नगद 14000/-रूपये,
5- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UK08AJ4838

ad12

पुलिस टीम
1- उ0नि0 अजय कृष्ण
2- उ0नि0मनोज रावत
3- उ0नि0 देवेन्द्र सिह पाल
4- हे0का0 65 दरम्यान सिह
5- हे0का0 192 अनिल कुमार
6-का0 593 कृष्ण कुमार
7-का0 841 रमेश सिह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *