कबके बिछड़े आज कहां आके मिले| 28 साल बाद Facebook ने मिलाया भाई| जगमोहन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी
सोशल मीडिया बड़ी ताकतवर व गुणवान हैं। कबके बिछड़े आज कहां आके मिले,,,,,इस गीत के बोलों को साकार कर रही है अपनी सोशल मीडिया। अब आप पौड़ी जनपद के गगवाडस्यूं पट्टी के खपरोली गांव को ही ले लीजिये। इस गांव के लिये फेसबुक संजीवनी बनी है। यहां लगभग 28 वर्ष पूर्व गुमशुदा गांव खपरोली निवासी प्रमोद पटवाल का अचानक मिलना किसी करिश्मे से कम नहीं.. फेसबुक में मिले छोटे से सुराग ने आखिरकार दो भाइयों को करीब 28 साल के बाद पुनः मिलवा दिया… सारा खपरोली गांव खुशी से झूम उठा। मानों खपरोली के ग्रामीण कह रहे हों कि जय हो, जय हो, फेसबुक की जय हो।
फिल्मी अंदाज की यह असल कहानी कुछ प्रकार से है। खपरोली निवासी सुनील को सुराग लगा कि प्रमोद भाई हरिद्वार के किसी रिसोर्ट में कार्यरत है यह केवल संदेह मात्र था.. जब खोजबीन हुई उस रिसोर्ट की तो पता चला कि यह शख्स उनके बगल वाले होटल में कार्यरत है.. फिर क्या था दिल्ली से प्रमोद का छोटा भाई अनूप सुनील अनिल महेश भाई आकर उससे मिले और फिर हुआ चमत्कार…जय-जयकार।
वाकई माँ मां धूपा देवी का विश्वास जीत गया कि उसका बेटा जरूर आएगा और वही हुआ… हमारी बोडी बहुत खुश है…
बधाई हो…