Cricket @ BPL 2023…आदर्श क्लब देवीखेत विजेता तो सेवा क्लब पच्छी उप-विजेता|जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयम चंद्रा, द्वारीखाल

बमोली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले मे आदर्श क्लब देवीखेत व सेवा क्लब पच्छी के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। सेवा क्लब पच्छी को पछाड़ कर आदर्श क्लब देवीखेत चैंपियन बना। टॉस जीतकर देवीखेत ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।

पहले बल्लेबाज़ी करने आयी पच्छी ने देवीखेत के सामने 125 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे देवीखेत ने 11गेंद शेष रहते पूरा करके विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि कनिष्ठ प्रमुख रविन्द्र सिंह रावत ने फीता काटकर आज के मैचों का शुभारम्भ किया। दिन का पहला मैच सेमीफाइनल के रूप में सेवा क्लब पच्छी बनाम नंदादेवी क्लब ढोंरी के बीच खेला गया, जिसे जीत कर पच्छी ने फाइनल मे जगह बनाई।

ad12


पच्ची 14 ओवर. 124/8
जितेंद्र – 38,गौरव- 39*,अन्नू- 15 रन।
देवीखेत से मिलान ने 4 विकेट, पंकज और विवेक ने 2-2 विकेट झटके।
जवाब मे देवीखेत 12.1 ओवर मे 126/5
विवेक- 46,सचिन-33 रन
पच्ची की और से नीरज ने 3 विकेट और शोबर्धन- अंकित ने 1-1 विकेट झटके।
नतीजा- देवीखेत ने 5 विकेट से खिताब अपने नाम किया।
मैन ऑफ़ द मैच – विवेक -46 रन और 2 अहम विकेट।
मैन ऑफ द टूर्नामेंट – मोंटी 3 इनिंग मे 157 रन 3 विकेट।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – मोंटी (देवीखेत)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – नीरज (पच्ची)
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक – सुयश (धौरी)
फेयर प्ले ट्रॉफी – पाछी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *