द्वारीखाल बुलेटिन @ युवा महोत्सव में ” नारी शक्ति ” ने दिखाया हुनर| कमल उनियाल की Report
सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, द्वारीखाल
विकास खंड मुख्यालय द्वारीखाल में आयोजित युवा महोत्सव में नारी का हुनर का जलवा बिखरा। करीब 42 महिला मंगल दलों ने एक से बढ़कर प्रस्तुतियां देकर वाहवाही बटोरी। महोत्सव में लोक-संस्कृति के तमाम रंग एकसार हुये।
युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित युवा महोत्सव में करीब 42 महिला मंगल दलों ने अपने शानदार मनमोहक झलकियाँ प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख महेन्द्र राणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये ब्लाक प्रमुख महेन्द्र राणा ने कहा इस तरह कार्यक्रमों से हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है तथा विलुप्ति हो रही संस्कृति बचाने का यह सार्थक प्रयास है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण अंचल के स्थानीय कलाकारो शैक्षणिक संस्थानों के नोनिहालों की रंगारंग प्रस्तुतियों से महोत्सव द्वारा प्रतिभा निखर कर सामने आती हैं।
इस अवसर पर लोक नृत्य के प्रथम प्रतिभागी बखरोडी गाँव लोकगायन के प्रथम प्रतिभागी द्वारीखाल तथा एंकाकी नाटक में प्रथम स्थान के प्रतिभागी द्वारीखाल को मुख्य अथिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी जयकृत विष्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय विष्ट ग्राम प्रधान अर्जुन नेगी भारत सिह राजमोहन नेगी दीपचंद शाह शोभा देवी कल्याण सिह सूमा देबी सहित विभिन्न गाँवो से आयी महिलाओं ने शिरकत की।