गंदी गंदी गंदी बात…..यहां आ रहा है गंदा पानी| बीमारियों के संक्रमण का खतरा| प्रधान जी ने लगायी DM से गुहार| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
जंगली जानवरों का डर तो कभी बिजली का संकट होता ही रहता है लेकिन अब तो ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। पानी की पाइप लाइन से गंदी पानी की आपूर्ति होने से बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जिक्र हो रहा है लालढांग ग्राम पंचायत का। अब यहां के ग्राम प्रधान दिनेश कर्णवाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।
पत्र में प्रधान दिनेश कर्णवाल ने बताया है कि पानी की पाइल लाइनें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो रखी हैं जिससे गंदा पानी पाइप लाइनों में घुस जा रहा है और यही पानी ग्रामीणों तक पहुंच रहा है। पत्र में प्रधान जी ने अपनी व्यथा का भी जिक्र किया है। बताया है कि कर्इ्र बार इस बाबत मौखिक व लिखित शिकायत करने के बाद भी संबंधित विभागों के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मांग की गयी है कि मामले में उचित कदम उठाते हुये संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्या के निवारण हेतु निर्देश देने की कृपा करें।