फोरेस्ट की रेंज में लकड़ी काटी तो खैर नहीं| अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
फोरेस्ट की रेंज में लकड़ी काटी या फिर मवेशियों को रखा या बांधा और गोबर डाला तो खैर नहीं है। इस मामले में वन-विभाग कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है। इस बाबत वन विभाग को दोटूक कह दिया और अपील भी की है कि ऐसा नहीं करें।
दरअसल, लालढांग रेंज में वन विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की महत्वपूर्ण बैठक हुयी है जिसमें ग्रामीणों ने तमाम समस्याओं को वन-विभाग के सामने रखा है। कई जगहों पर क्षतिग्रसत तारबाड़ को ठीक करने की मांग ग्रामीणों ने प्रमुखता से उठायी।
बैठक में रंेज अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बेतालघाट में तारबाड क्षतिग्रस्त है उसे अति शीघ्र ठीक कराई जाएगी कुछ हमने करा दी हैं। रेंज अधिकारी ने कहा कि जो भी फॉरेस्ट की रेंज में लकड़ी रखता है गाय भैंस बांधता है एवं जो अभी गोबर इत्यादि हमारे हमारे क्षेत्र में डालेगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रेंज अधिकारियों ने नोटिस पेपर से भी अवगत करवा दिया है इसके बावजूद भी ग्रामीण नहीं माने तो सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं जो सौर ऊर्जा की तारबाड़ को नुकसान देगा उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी|
प्रधान दिनेश करण वाल सुदन डबराल हेमा नेगी सुरेंद्र रावत कलुआ मुस्तकीम बबली कुंती देवी आकाश करण वाल आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे