pauri @ वाह, ये हुयी ना बात| मित्र पुलिस आपके साथ| जगमोहन डांगी की report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी


पुलिस कप्तान पौड़ी श्वेता चौबे के प्रयास रंग लाते दिख रहे हैं। खाकी को और अधिक प्रभावी व आमजन तक पहुंचाने के प्रयासों का नतीजा ही है कि वाहन में नगदी व सामान भूलकर छोड़ने के बाद परेशान कोटद्वार निवासी शिवम की दिक्कतें खाकी ने दूर कर दी है। दरअसल, मामले में पुलिस ने सामान व नगदी का पता लगाकर शिवम को सौंप दी है। फिर क्या था शिवम बोले कि मित्र पुलिस जिंदाबाद-जिंदाबाद।


जानकारी के अनुसार, दिनांक 10.12.2022 को चेक पोस्ट गुमखाल पर शिवम नेगी, निवासी-मानपुर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने सूचना दी कि वह अपनी पत्नी के साथ एक विवाह समारोह में अपने ससुराल जयहरीखाल जा रहे थे। जब वे एक वाहन में बैठकर कोटद्वार से चलकर गुमखाल पर उतरे परन्तु जिस वाहन से वे आए, उसमें उनका एक पर्स जिसमें विवाह सम्बन्धी सामान, ₹10000 तथा एक फोन छूट गया है। जिस कारण दोनों पति पत्नी बहुत परेशान नजर आ रहे थे।

जिस पर गुमखाल चौक पोस्ट में नियुक्त आरक्षी धनंजय पंत एवं होमगार्ड पिताम्बर द्वारा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी फुटेज चौक कर सम्भावित स्थानों गुमखाल से सतपुली जाने वाले वाहनों का नम्बर ट्रेस कर सम्बन्धित वाहन चालकों से वार्ता की गयी तो एक वाहन चालक द्वारा बताया गया कि एक बैग उनके वाहन में छूटा हुआ है।

ad12

जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक से उक्त बैग को सतपुली से गुमखाल आने वाले किसी वाहन से सकुशल गुमखाल चेक पोस्ट पहुंचाने का आग्रह किया गया। वाहन चालक द्वारा बैग गुमखाल चेक पोस्ट पहुँचाने पर उक्त बैग को शिवम नेगी निवासी उपरोक्त के सकुशल सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ बैग पाकर उक्त व्यक्ति द्वारा पौड़ी गढ़वाल पुलिस की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *