डंगला-तिमली@ पर क्या करूं हे राम प्यारे तुम पर चित्त भरमा गया|जयमल चंद्रा की report
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
पहाड़ों की वादियाँ राम भक्तिमय होकर राम -हनुमान के जयकारों से झंकृत हो रही है। पिछले एक डेढ़ महीने से लगातार पर्वतीय जिला पौड़ी गढ़वाल राम की भक्तिरस मे डूबा है। गाँव -गाँव मे रामलीलाओं का मंचन हो रहा है। बमोली, ग्वीन, जसपुर, पुल्यासु, उतींडा, गूुम, चामी, धारी, साकिन बड़ी आदि कई गावों मे रामलीला का सफल मंचन हो गया है। इन दिनों राम भक्ति की रस धारा डंगला तिमली मे बह रही है। पिछले छः दिनों से रामलीला का मंचन प्रतिदिन हो रहा है। रामलीला का मंचन देखने व रामभक्ति के रस का भागी बनने भक्तों की अपार भीड़ भी साक्षी बन रही है।
राम -अरुण डबराल
सीता -सतेंद्र नेगी
लक्ष्मण -पुष्कर सिंह
मारीच -नरेश डबराल
रावण -मुकेश कुकरेती
खर -धर्मेंद्र सिंह
दुषण -महेन्द्र सिंह
षष्टम दिवस की लीला मे पंचवटी मे राम-लक्ष्मण सीता सहित, सूरपनखां की नाक कटना, खर -दुषण का मारा जाना, रावण का मारीच को सोने का हिरण बनकर सीता को भर्मित करने को मनाना और रावण का सीता को हर कर ले जाना आदि लीला का सुन्दर व मार्मिक मंचन दर्शकों को खूब भाया। तालियों की गढ़गढ़ाहट के साथ के साथ कलाकारों का हौसला बुलंद किया गया।