डंगला-तिमली@ श्रीराम ने तोड़ा धनुष और परशुराम गुस्से में| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडेे, मीडिया हाउस-जयमल चंद्रा
जनपद पौड़ी के डंगला तिमली में श्रीराम लीला मंचन का अद्भुत नजारा देखते ही बन रहा है। रैबासियों व प्रवासियों के संगम के बीच चल रहे मंचन में भारी भीड़ उमड़ रही है। तीसरे दिवस के मंचन में सीता-विवाह और फिर राम और परशुराम के बीच संवाद आदि मंचन रामभक्तों को खूब भाया।
करीब 16 साल के बाद डंगला तिमली में हो रही श्रीराम लीला मंचन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह बना हुआ है। तीसरे दिवस के तहत विश्वामित्र का राम -लक्ष्मण सहित मिठलापुरी पहुंचकर सीता स्वयंबर मे सम्मलित होना, सभी राजाओं का प्रवेश, रावण -बानासूर का सम्बाद, श्री राम का धनुष तोड़ना, परशुराम का गुस्से मे आना, लक्ष्मण -परशुराम का संवाद अयोध्या से बारात का आगमन, राम -सीता विबाह कि रस्मे पूरी तथा बारात का अयोध्या कि ओर प्रस्थान आदि लीला का सुन्दर व मार्मिक मंचन किया गया।
सुन्दर व भब्य मंचन के बीच दर्शकों से पंडाल खचाखच भरा रहा।लक्ष्मण -परशुराम सम्बाद तथा रावण -बानासूर सम्बाद मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।। बड़े उत्साह व भक्तिमय के साथ आसपास के क्षेत्रों से आम जनमानस का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
राम -अरुण डबराल
सीता -सतेंद्र नेगी
लक्ष्मण -संदीप रावत
दशरथ -राजेश डबराल
विश्वामित्र -नरेश डबराल
रावण -मुकेश कुकरेती
बानासूर -ख़ुशीराम डबराल
परशुराम -अर्जुन सिंह नेगी
जनक -नत्थी प्रसाद
सभी कलाकारों का उत्कृष्ट अभिनय सराहनीय व प्रशनीय रहा।