laldhang @ खाकी का जन-जागरण अभियान जारी| अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
खाकी का जन-जागरण अभियान जारी है। खास को भी और आम को भी जागरूक करने की दिशा मेें खाकी लगातार कार्य कर रही है।
इस क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा शहीद मनोज चौहान इंटर कॉलेज गैड़ी खाता शायमपुर को मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा जारी “uttarkhand police app वष्गौरा शक्ति ऐप के संबंध में व ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार करने हेतु नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। तथा महिला टीचिंग स्टाफ और बालिकाओं को ंचच डाउनलोड कराया गया।