यहां बाट तराजू से किया प्रधान जी पर जानलेवा हमला| आरोपी गिरफ्तार| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग के ग्राम प्रधान दिनेश कर्णवाल पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस से जारी जानकारी में बताया गया है कि कस्बा लालढंग में ग्राम प्रधान लालढांग दिनेश कर्णवाल मेडिकल स्टोर पर था। आरोप है कि इस बीच नजीबाबाद बिजनौर निवासी वैभव तयाल पुत्र आलोक कुमार ने ग्राम प्रधान के साथ गली गलौज कर जानलेवा हमला कर बाट तराजू से गंभीर रूप से चोटिल किया गया। आरोपी को जनता के व्यक्तियों द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया तथा पुलिस के सुपुर्द किया गया। मामले में प्रधान दिनेश कर्नवाल की तहरीर पर थाना श्यामपुर पर अंतर्गत धारा 307/504 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में कारागार भेजा गया।
नाम पता आरोपी
वैभव तयाल पुत्र श्री आलोक कुमार तायल निवासी मौहल्ला दरबराशा नजीबाबाद थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 33 वर्ष
बरामदगी
घटना में प्रयुक्त लोहे का तराजू तथा एक अदद ईंट