कल्जीखाल| बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियां तेज| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, कल्जीखाल
पौड़ी जिले के कल्जीखाल जिले में स्थित सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। अगले माह 6 नवंबर को यह मेला होगा। इस मेले में बड़ी संख्या मेें श्रद्धालु पुण्य हासिल करने आते हैं।
बैकुंठ चतुर्दशी मेले को लेकर ग्राम थनुल विकासखंड कल्जीखाल में बैठक आहुत की गई। जिसमें में 6 नवंबर को आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेला को लेकर विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। बैकुंठ चतुर्दशी मेले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद गढ़वाल माननीय तीरथ सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
इस मेले मेें इस बार रमेश नयाल किस्मोलिया निवासी द्वारा भंडारे की व्यवस्था की जानी है। इसके लिये उनका आभार जताया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व बीड़ीसी सदस्य एवं दो बार यूकेडी से विधायक प्रत्याक्षी रहे सज्जन सिंह नेगी,मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन रावत, पूर्व प्रधान बिरेंदरदास, कोषाध्यक्ष मंगल सिंह लिंगवाल, पंडित कैलाश चंद्र थपलियाल, रविंद्र रावत, दीपक दीपू, जसवंत रावत, सुरेंद्र सिंह नेगी अशोक रावत पदान जी आदि सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक का संचालन मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने किया।