पीड़ादायक| बहा आंसुओं का सैलाब |एक साथ जली चितायें|click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
दुखद, दुखद, दुखद। bus accident पौड़ी के बीरोंखाल में हुये बस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या 33 हो गयी है। इस बीच, गुरूवार को तीसरे दिन एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के शवोें का हरिद्वार के चंडीघाट स्थित श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया| आंसुओें के सैलाब के बीच एक साथ एक दर्जन से अधिक चितायें जली। एक बच्चे के शव को दफनाया गया और एक ग्रामीण के शव को भूसमाधि दी गयी।
चार अक्टूबर को हरिद्वार के लालढांग से बारात पौड़ी जनपद के बीरोंखाल को निकली थी लेकिन दुल्हन के घर पहंुचने से पहले ही बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
बीरोंखाल-रिखणीखाल मार्ग पर सिमड़ी बैंड के पास कमानी का पट्टा टूटने से बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई। गुरूवार को तीसरे दिन गांव शव लाए गए। शव पहुंचते ही लालढांग में कोहराम मच गया। चंडीघाट स्थित श्मशान घाट पर शवों का अंतिम संस्कार किया गया। दाह-संस्कार की व्यवस्था प्रशासन ने की।