अंकिता हत्याकांड|जन-आक्रोश से ” लाल- लालढांग ” कैंडल मार्च | अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अंकिता हत्याकांड को लेकर हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में लोग गुस्से से लाल हुये हैं। अंकिता हत्याकांड को लेकर 2 अक्टूबर को उत्तराखंड बंद से पहले 1 अक्टूबर को जनता सड़कों पर उतरी। आरोपियों को फांसी देने की मांग को जनता का गुस्सा आंदोलन की शक्ल लेता नजर आ रहा है। इसकी एक झलक हरिद्वार जनपद के लालढांग क्षेत्र में देखने को मिली।
1 अक्टूबर को लालढांग क्षेत्र जनता सड़कों पर उतरी और कैंडल मार्च निकाला। इससे पहले भी लालढांग क्षेत्र में गुस्सायें लोग विरोध-प्रदर्शन कर चुके हैं। अंकिता हत्याकांड को लेकर लालढांग क्षेत्र में जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इस मौके पर कैेलाश रावत, डा मुकेश सैनी, कमलेश द्विवेदी, सुरेंद्र रावत, पंकज चमोेली, सरिता अमोली, विमला रावत, अनीता तड़ियाल, राजेश्वरी देवी, माधुरी रावत आदि मौजूद रहे।