” ड्रोन कैमरे ” से शराब की तस्करी पर ” नजर “| अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव को देखते खाकी एकदम अलर्ट मोड पर है। सुर्रा की तस्करी पर नकेल कसने को खाकी कई प्रका के प्रयोग कर रही है। खाकी ने शराब की तस्करी को रोकने के लिये ड्रोन कैमरे का सहारा लिया है।
थाना श्यामपुर क्षेत्र के व पौड़ी जनपद व बिजनौर उत्तर-प्रदेश व जनपद की सीमाओं से लगे ग्रामों के खेतों, जंगलों में अवैध कच्ची शराब की रोकथाम करने हेतु ड्रोन कैमरा द्वारा निगरानी की गयी।
सीनियर अधिकारियों के आदेश पर चौकी लालढांग थाना श्यामपुर क्षेत्र अंतर्गत व सीमावर्ती जनपदों से लगने वाले संवेदनशील ग्रामों के खेतों व जंगलों में ड्रोन कैमरा से निगरानी की गई। जिसमें क्षेत्रीय जनता द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। संबंधित गांवों के आमजन के साथ गोष्ठी कर आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, आदर्श आचार संहिता का पालन करने व भ्रामक खबरों को फैलाने से रोकने के संबंध में सतर्क रहने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।