लालढांग| तेज हुयी ” दिनेश ” की ” रेस “| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे,
लाढांग ग्राम पंचायत के प्रधानी पद पर ताल ठोक चुके दिनेश कुमार ने प्रचार तंत्र की रेस को बेहद तेज कर दिया है। मैदान मारने को लेकर दिनेश कुमार ने भी पूरी ताकत के साथ प्रचार तंत्र को प्रचंड कर दिया है।
दिनेश कुमार को अनाज की बाली चुनाव निशान मिला है। अन्य प्रत्याशियों की तरह दिनेश भी विकास के वादों व दावों के साथ जनता के बीच हैं। मतदान की तिथि नजदीक आते ही दिनेश कुमार ने भी प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है। उनका कहना है कि ग्राम पंचायत के विकास के लिये सोच, जज्बा और सेवाभाव चाहिये। कहा कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में पारदर्शिता लायी जायेगी। तमाम योजनाओं को ईमानदारी के साथ लागू कर जनता को इनका लाभ पहुंचाया जायेगा।