थैंक्स डाक्टर साहब| FREE में हुयी सफल ” हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी “| जानिये किस अस्प्ताल में| पढ़िये पूरी खबर
CITYLIVE TODAY MEDIA HOUSE.
रुड़की के रामनगर नई बस्ती के छोटू मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं लेकिन दो साल पहले हुए एक एक्सिडेंट में उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई और वे बिस्तर पर आ गए, बीते दो सालों से उन्हें इलाज को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा था क्योंकि हिप सर्जरी का इलाज महंगा होता है। ऐसे में छोटू का परिवार उन्हें लेकर हरिद्वार के स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल आया।

ये सर्जरी मेरठ के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ और एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉक्टर ज्ञानेश्वर टोंक की अगुवाई में की गई। उनके साथ स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ चिराग वडेरा, दिल्ली के डॉ प्रियंक अग्रवाल एवं रुड़की के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन अग्रोही भी मौजूद रहे ।
सर्जरी के दौरान एनेसथिसिया विशेषज्ञ डॉ सुधी ने भी अपना अमूल्य योगदान दिया।
स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में दिनांक 22 मई 2022 दिन रविवार को सुपर स्पेशलिटी कैंप का आयोजन किया गया.
शुभारंभ सुरजीत सिंह पवार (डिप्टी कमांडेंट 40 वीं वाहिनी पीएसी), मेरठ के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ ज्ञानेश्वर टोंक एवं अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजय शाह द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गयाl
कैंप में डॉ अतुल खंडेलवाल (यूरो सर्जन), डॉ नितिन वर्मा (गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट), डॉ आलोक कुमार (त्वचा रोग विशेषज्ञ), डॉ अनिल शर्मा (नेत्र रोग विशेषज्ञ) डॉ नवीन अग्रोही (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं दीं l
अस्पताल की जनरल मैनेजर निधि धीमान ने बताया की कैंप में कुल 209 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करा कर विशेषज्ञों से परामर्श कर लाभ उठायाl