मीठीबेरी | ” कमलेश ” ने तेज की जनसंपर्क अभियान की ” रेस” | click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, चुनावी डेस्क
रसूलपुर मीठीबेरी ग्राम पंचायत की प्रधानी पद पर ताल ठोक चुके कमलेश द्विवेदी ने प्रचार व जसंपर्क अभियान की रेस तेज कर दी है। कमलेश इमली चुनाव निशान को लेकर जनता के बीच हैं। विकास के वादों व दावों की पोटली जनता के खुल रही है।
रसूलपुर मीठीबेरी के प्रधानी पद के चुनाव इस बार दिलचस्प होते दिख रहे हैं। चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों ने सियासी धार को पैनी कर दिया है। इस ग्राम पंचायत की सीट प्रधानी पद पर कमलेश द्विवेदी भी मजबूती के साथ चुनावी ताल ठोक चुके हैं।
कमलेश को इमली चुनाव निशान मिला है। सधीे हुयी रणनीति और मझे हुये अंदाज में कमलेश ने सियासी धार को पैनी कर करना शुरू कर दिया है। विकास के दावों व वादों की पोटली कमलेश जनता के बीच जाकर खोल रहे हैं।
चुनाव निशान मिलने के बाद कमलेश घर-घर जाकर जनता के बीच अपना चुनावी व विकास संबंधी एजेंडा रख रहे हैं। इन दिनों उनके जनसंपर्क अभियान ने अच्छी-खासी रफ्तार पकड़ रखी है। मतदान की तिथि 26 सितंबर नजदीक आने लगी है। ऐसे मंे कमलेश ने मैदान मारने को पूरी ताकत झोंक दी है।