उत्तराखंड में मौसम बे-ईमान होने वाला है| click कर जानिये हाल-ए-मौसम
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड में मौसम बेईमान होने वाला है। 14 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों व हिस्सों में आसमान पर बादलों की चहलकदमी चल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले बारिश होने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 14 सितंबर की तरह ही 15 और 16 सितंबर को भी इसी तरह का मौसम रहेगा। कुमाऊं और उससे लगे गढ़वाल के इलाकों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इसी प्रकार से 17 और 18 सितंबर को राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन और तेज बौछार के साथ होने का अनुमान है। ऐसे में 15 और 16 सितंबर को कुमाऊं के जिलों और उससे लगे गढ़वाल के जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य इलाकों में यलो अलर्ट है।
17 सितंबर को कुमाऊं और गढ़वाल के इलाकों में रेड अलर्ट है। अन्य इलाकों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 18 सितंबर को टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।