यहां हिंदी दिवस पर विद्यार्थियों को मिली ज्ञान की “पोथी “| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल


हिंदी दिवस के मौके पर प्रदेश भर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिंदी के महत्व को बताया गया। बताया कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है। इस क्रम में जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में भी हिंदी के महत्व को रेखांकित किया गया। इस इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्रों को अध्ययन सामग्री भी वितरित की गयी।


द्वारीखाल में भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी एवं ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित हुआ। विकासखण्ड के रा0इ0कॉ0 द्वारीखाल में 22 विद्यालयों के 477 विद्यार्थियों को 2552 अध्ययन सामग्री वितरण का कार्य किया। सभी 22 विद्यालयों में सभी छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री वितरण किया गया। कार्यक्रम मंे राणा ने कहा कि मैं शुरू से ही शिक्षा के प्राति जागरूक रहा हूॅ। आज भी श्रद्धेय माता मंगला जी एवं भोले महाराज के सहयोग से विकासखण्ड में छात्र छात्राओं को 18000 अध्ययन सामग्री का वितरण किया जायेगा। सिंराई जमेली केन्द्र के जू0हा0स्कूल बसिज्ञाना में 175 छात्र छात्राओं को 897 अध्ययन सामग्री वितरित की गई।


प्रधानाचार्य रा0इ0का0 द्वारीखाल रमाकान्त डबराल ने प्रमुख का आभार व्यक्त किया कि प्रमुख द्वारा इस विकासखण्ड के शिक्षकों को पूर्व में भी सम्मानित किया गया एवं छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री वितरण की जा रही है ये विकासखण्ड के लिए एक मिसाल कायम की है। संकुल – राजखिल, सिंराई,जमेली,के छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री वितरित की गई। राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसिज्ञाना, प्रधानाध्यापिका मधु जोशी ने प्रमुख का आभार व्यक्त किया कि कि आज तक किसी जी जनप्रतिनिधि ने शिक्षा के प्रति कोई ध्यान नही दिया आपके द्वारा एक अनूठी पहल इस विकासखण्ड में शुरू की है। विद्यालय परिवार आपका सदैव आभारी रहेगा।

ad12


इस अवसर पर रा0इ0का0 द्वारीखाल प्रधानाचार्य रमाकान्त डबराल, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, क्षेत्र पंचायत सदस्य व अभिभावक संघ अध्यक्ष राजमोहन सिंह नेगी, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता कीरत रावत ,ए0डी0ओ0 पंचायत सज्जन सिंह रावत, समस्त अध्यापक गुरूजन मातृशक्ति, सी0आर0सी समन्वयक समस्त छात्र-छात्राएं, समस्त विकास खण्ड के अधिकारी कर्मचारी और राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसिज्ञाना, प्रधानाध्यापिका श्रीमती मधु जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य यशपाल सिंह ,प्रधान ग्राम पंचायत भलगांव प्रभाकर डोबरियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिंह, प्रधान मलेथा रविन्द्र डोबरियाल,प्रधान बौंठा चन्द्रमोहन सिंह चौधरी, प्रधान सैंज आनन्दमणी बड़थ्वाल, प्रधान तोली प्रमोद बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता बिष्ट,प्रधान रिगवाड गांव मुन्नी देवी, सोहन सिंह ,कोमल सिंह रावत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *