यहां 20 लीटर कच्ची के साथ धरा गया 25 साल का युवक| अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से हुुयी मौत के बाद खाकी पूरी तरह से एक्शन मोड में है। नशे के सौदागर खाकी के रडार पर हैं। श्यामपुर पुलिस ने फिर बीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
चौकी लालढांग थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर गाँव ढाडीयानवाला , लालढांग थाना श्यामपुर में अवैध कच्ची शराब बेच रहे अभियुक्त दीवान पुत्र गंगाराम नि0 ढाडीयानवाला थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर अंतर्गत धारा 60आबकारी अधि0 में अभियोग पंजिकृत किया गया।
नाम पता आरोपी
1-दीवान पुत्र गंगाराम नि0 ग्राम ढाडियांनवाला, लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष।
बरामद माल-
20 लीटर अवैध कच्ची शराब
पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष श्यामपुर श्री विनोद थपलियाल
2-प्रभारी चौकी लालढांग विनय मोहन द्विवेदी
3- का0 239 शेर सिंह
4- का0 सिद्धार्थ